मप्र में वोटर को लुभाने बट रहे कपड़े और नोट !

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव हो रहे हैं। कई उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं;

Update: 2022-06-25 03:04 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव हो रहे हैं। कई उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। कहीं कपड़े बांटे जा रहे हैं तो कहीं नोट बट रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग तक शिकायतें भी पहुंच रही हैं। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव जहां दलगत आधार पर हो रहे हैं, वहीं पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहे हैं। पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार को होने वाला है। सामने जो तस्वीरें आ रही हैं वह वोटों को लुभाने वाली हैं।

अशोकनगर में पंचायत चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार के करीबियों द्वारा द्वारा नोट बांटे जा रहे हैं, यह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सामने आई तस्वीर में पांच सौ का नोट खुले तौर पर उम्मीदवार से जुड़े लोग बांट रहे हैं। इसी तरह दतिया जिले में एक प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को साड़ी बांटी जा रही है। इसका भी वीडियो सामने आया है। इन मामलों की शिकायतें निर्वाचन आयोग से की जा रही हैं।

सागर में हो रहे नगर निगम के महापौर के चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार द्वारा नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई।

वहीं पंचायत चुनाव के उम्मीदवार मतदाताओं को लुभा रहे हैं तो वे मतदान स्थल से दूर निवासरत मतदाताओं को बुलाने के लिए आने जाने का किराया और अलग से राशि भी दी जा रही है। कई स्थानों पर तो उम्मीदवारों ने मतदाताओं के लिए वाहन भी भेज दी है ताकि वे आकर उनके पक्ष में मतदान करें।

Full View

Tags:    

Similar News