पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन गर्जना का हुआ समापन
सात दिवसीय ऑपरेशन गर्जना समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला सत्र न्यायाधीश ममता पटेल, कलेक्टर महादेव कांवरे, पुलिस अधीक्षक डी.के. गर्ग, व्यवहार न्यायाधीश अम्बा शाह उपस्थित थे;
बेमेतरा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे सात दिवसीय ऑपरेशन गर्जना समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला सत्र न्यायाधीश ममता पटेल, कलेक्टर महादेव कांवरे, पुलिस अधीक्षक डी.के. गर्ग, व्यवहार न्यायाधीश अम्बा शाह तथा श्वेता मिश्रा जेएमएससी उपस्थित थे।
अपर जिला न्यायाधीष ने बच्चों एवं महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के परिवेश में सेल्फ डिपेंड होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होने बच्चों को बेल्ट वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, महिला बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा, पंडित आशीष तिवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर महादेव कांवरे ने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि यह एक अच्छी पहल है तथा तायक्वांडों संघ के सचिव अनिल (अमन) देवांगन ब्लैक बेल्ट एवं प्रशिक्षक सुधीर सेन के मार्शल आर्ट आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए निरंतर जारी रखने को कहा ताकि सभी वर्ग के बालक एवं बालिकायें आत्मरक्षा के गुण सीख कर, जीवन में सेल्फ डिपेंड बन और अपने बचाव व रक्षा कर सकें।
उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग ने आपरेशन गर्जना के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के दौर में बालक एवं बालिकाओं के लिए तायक्वांडों का प्रशिक्षण जरूरी है।
क्योंकि आत्मरक्षा के लिए ऐसी जानकारी होना आवष्यक है। जिससे इन्हे आत्मनिर्भर बनाया जा सके, यही कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भी है। इस अवसर पर लायनेस क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा गौतम, किरण जैन व सुश्री नीतु कोठारी ने भी अपना विचार व्यक्त किया।