भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, भारी गिरावट पर बंद हुआ,,, .बाजार के आखिर में सेंसेक्स 433 अंक नीचे गिरा, तो निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई
आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ.... बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 433 अंक नीचे 37,877 के स्तर पर बंद हुआ,,, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.08 फीसदी नीचे 122 अंकों की गिरावट के साथ 11,178 के स्तर पर बंद हुआ,,, कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स में 650 अंकों की गिरावट देखी गई थी... दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सन फार्मा, श्री सीमेंट, टाटा स्टील, इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, वहीं टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए....वही आज के सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो फार्मा और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए... आपको बता दें आज बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी. सेंसेक्स 0.29 फीसदी ऊपर 38421.46 के स्तर तो वही निफ्टी 0.31 फीसदी यानी 34.85 अंकों की बढ़त के साथ 11335.30 के स्तर पर खुला था.