लिपिक पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कुसुमी में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक लिपिक को पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया;
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कुसुमी में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक लिपिक को पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कुसुमी में पदस्थ एक लिपिक एस के तिवारी को कुसुमी के रोहाल गांव निवासी रनिया देवी आदिवासी से यह रिश्वत लेते पकड़ा गया।
आरोपी लिपिक ने रनियादेवी से आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती करने के एवज में पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत रनियादेवी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा से की गयी।
इस पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लिपिक को परियोजना अधिकारी कार्यालय के कक्ष स्थापना शाखा से रिश्वत लेते धरदबोचा।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।