गंग नहर की सफाई शुरू, दिल्ली में हो सकती है पानी की कमी

राजधानी में उत्तर प्रदेश की गंग नहर से होने वाली जलापूर्ति के बंद होने से अब पानी की किल्लत बढ़ सकती है;

Update: 2017-10-03 00:53 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में उत्तर प्रदेश की गंग नहर से होने वाली जलापूर्ति के बंद होने से अब पानी की किल्लत बढ़ सकती है।

दरअसल दशहरे की रात से गंग नहर को साफ-सफाई के चलते बंद कर दिया गया है। इसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में अगले कुछ दिन तक पानी की आपूर्ति को लेकर परेशानी हो सकती है। हर साल उत्तर प्रदेश का सिंचाई विभाग नहर की सफाई करता है जिसके लिए उसे सुखा दिया जाता है और फिर उसकी गाद को बाहर निकाला जाता है।

सफाई के समूचे कार्यक्रम में दो से ढ़ाई सप्ताह का समय लगता है और इस दौरान गंग नहर से आने वाले पानीक आपूर्ति बंद हो जाती है।

दरअसल गंग नगर का पानी गाजियाबाद सहित पश्चिम, उत्तरी और दक्षिण दिल्ली को मिलता है। इसके साथ ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में भी गंग नहर के पानी की आपूर्ति की जाती है और अब उम्मीद है कि नहर के बंद होने से एनडीएमसी क्षेत्र में भी पानी की कमी हो सकती है।

Full View

 

Tags:    

Similar News