मथुरा कोर्ट में चलाया गया सफाई अभियान, जस्टिस आशीष गर्ग ने दिया स्वच्छता का संदेश

देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा चल रहा है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत यूपी के मथुरा न्यायालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में न्यायाधीश ने शिरकत की और उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया;

Update: 2024-10-01 16:45 GMT

मथुरा। देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा चल रहा है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत यूपी के मथुरा न्यायालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में न्यायाधीश ने शिरकत की और उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया।

जस्टिस आशीष गर्ग ने कहा कि हमारी संस्कृति में स्वच्छता का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है। हमारी हमेशा ही यही कोशिश रहती है कि घर या उसके आसपास की सफाई करनी चाहिए। इसलिए मथुरा न्यायालय में भी सालभर साफ-सफाई से संबंधित कार्यक्रम भी चलता है। लेकिन, इस बार 15 दिन से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत कोर्ट परिसर में एक अभियान चलाया गया है। हमारा प्रयास है कि कोर्ट परिसर को साफ-सुथरा रखा जाए, जिससे गंदगी और बीमारियों का खात्मा भी किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा, "मैं आज मथुरा जनपद और कोर्ट परिसर में आने वाले सभी लोगों से अपील करूंगा कि वह कहीं भी गंदगी ना करें और इधर-उधर कूड़ा ना फैलाएं। मैंने आमतौर पर देखा है कि लोग पानी पीने के बाद खाली बोतलों को रास्ते में फेंक देते हैं। बहुत सारे लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं और उसके पैकेट को रास्ते में फेंक देते हैं, जिससे गंदगी बढ़ जाती है।"

जस्टिस आशीष गर्ग ने कहा, "मथुरा में देश और विदेश से पर्यटक आते हैं और इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस जिले को साफ रखना है। पर्यटकों के सामने साफ-सुथरे मथुरा की छवि पहुंचनी चाहिए।"

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत अभियान के भी 10 साल पूरे हो रहे हैं। इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने साल 2014 में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर की थी।

 

Full View

                                                                                        

Tags:    

Similar News