‘मैं कबाड़ी हूं’ नाम से मुरैना में सफाई अभियान
मध्यप्रदेश की चंबल संभागायुक्त श्रीमती रेनू तिवारी आगामी एक सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक 'मैं कबाड़ी हूं'' नाम से सफाई अभियान की शुरुआत करेंगी।;
मुरैना । मध्यप्रदेश की चंबल संभागायुक्त श्रीमती रेनू तिवारी आगामी एक सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक 'मैं कबाड़ी हूं'' नाम से सफाई अभियान की शुरुआत करेंगी।
श्रीमती तिवारी ने इस सफाई अभियान में समाज के आम नागरिकों , सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे इस सफाई अभियान से जुड़कर मुरैना शहर को साफ -सुथरा और स्वच्छ रखने में सहयोग दें।
संभागायुक्त ने कहा है कि हम सभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मना रहे हैं और महात्मा गांधी का भी यही सपना था कि भारत स्वच्छ, साफ सुथरा रहे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के इसी सपने को साकार करने का मन में यह विचार आया कि ‘मैं कबाड़ी हूं ' नाम से सफाई अभियान चलाऊं। जिसमें सभी वर्ग के लोग और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भगीदारी हों।
श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस अभियान में मैं स्वयं साथ रहकर शहर और गलियों से पॉलीथिन,प्लास्टिक की बोतलें एवं अन्य कचरे को उठाकर नगर निगम के सुपुर्द करूं। उन्होंने बताया कि इस सफाई अभियान की शुरुआत आगरा -मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेरियर चौराहा से मुरैना रेलवे स्टेशन रोड तक और सभी 42 वार्डो में चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि मुरैना में घुसते ही ढेर सारी पॉलीथिन व प्लास्टिक बोतलों सहित अन्य कचरे के ढेर लगे दिखाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य सारे कचरे को हटाकर अपने शहर की सड़कों ,घरों,दुकानों और व्यापारिक संस्थानों को साफ-सुथरा रखना हैं। श्रीमती तिवारी ने आम नागरिकों और व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों के बाहर डस्टविन आवश्यक रूप से रखें।