स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाय क्षेत्रान्तर्गत स्कूल के जनप्रतिनिधियों एवं पालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्र शामिल हुए

Update: 2017-10-03 16:09 GMT

तिल्दा-नेवरा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाय क्षेत्रान्तर्गत स्कूल के छात्र छात्राओं जनप्रतिनिधियों एवं पालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए। 

नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल और मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई ।

छात्र छात्राएं स्वच्छता के नारे लगाते चल रहे थे रैली के साथ नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी स्कूल के शिक्षक एवं नगर के नागरिक स्वच्छता अभियान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। र् रैली गांधी चौक सुभाष चौक अग्रसेन चौक कपड़ा मार्किट एवं गुरु घासी दास चौक होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल सांस्कृतिक भवन में आकर समाप्त हुई।

नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने तथा नगर को स्वच्छ रखने के प्रति दृढ़ संकल्पित समस्त नागरिकों सहित स्कूल के छात्र छात्राओं ए समाज के विभिन्न वर्गोंए समुदायोंए जनप्रतिनिधियोए सामुदायिक संगठनोंए अधिकारी कर्मचारियों को इस अभियान में भागीदार बनने के लिए बधाई दी एवं आभार माना तथा समस्त लोगों से नगर को स्वच्छ एवं सूंदर बनाने के लिए ऐसे ही सक्रियता से कार्य करते रहने की अपील की।

मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल सहित उपाध्यक्षए नेता प्रतिपक्षए पार्षदगणए एल्डरमेन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रेए स्कूलों के शिक्षकगणए छात्र छात्राएं पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News