कक्षा 6 की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता में जोधपुर हाईस्कूल की कक्षा छह की एक छात्रा ने मामूली बात को लेकर फांसी लगाकर जान दे दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-18 16:42 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता में जोधपुर हाईस्कूल की कक्षा छह की एक छात्रा ने मामूली बात को लेकर फांसी लगाकर जान दे दी । पुलिस ने दक्षिण कोलकाता में स्थित पर्नश्री में मृतका श्रेष्ठा डे (11) के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है ।
इस मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार मृतका का टिफिन नहीं लाने पर उसके सहपाठियों से झगड़ा हुआ था । घर लौटने पर छात्रा ने अपनी मां को इस वारे में बताया भी था । श्रेष्ठा की मां मोहुआ डे कल शाम जब बाजार से लौटी तो उन्होंने अपनी बेटी को पंखे से लटका पाया ।