दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़प, इलाके में फैली दहशत

दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच पथराव की घटना से इलाके में दहशत फैल गई;

Update: 2022-06-08 10:05 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच पथराव की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना जहांगीरपुरी के जे ब्लॉक में हुई। यहां पहले से ही रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक तनाव देखा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, दो गुटों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे।

घटना के एक सीसीटीवी फुटेज को आईएएनएस ने एक्सेस किया। इस फुटेज में लोगों को एक-दूसरे पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है।

घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News