रक्षा खुफिया एजेन्सी के महानिदेशक को पद से हटाये जाने का दावा गलत :सरकार

सरकार ने पाकिस्तान स्थित न्यूज चैनल ए आर वाई और कुछ अन्य पाकिस्तानी सोशल मीडिया खातों के इस दावे को झूठा तथा निराधार करार दिया है जिसमें भारतीय रक्षा खुफिया एजेन्सी के महानिदेशकरक्षा खुफिया एजेन्सी के महानिदेशक को पद से हटाये जाने का दावा गलत :सरकाररक्षा खुफिया एजेन्सी के महानिदेशक को पद से हटाये जाने का दावा गलत :सरकाररक्षा खुफिया एजेन्सी के महानिदेशक को पद से हटाये जाने का दावा गलत :सरकारउनके पद से हटाकर अंडमान निकोबार में तैनात किये जाने की बात कही गयी है;

Update: 2025-05-03 15:25 GMT

 नई दिल्ली। सरकार ने पाकिस्तान स्थित न्यूज चैनल ए आर वाई और कुछ अन्य पाकिस्तानी सोशल मीडिया खातों के इस दावे को झूठा तथा निराधार करार दिया है जिसमें भारतीय रक्षा खुफिया एजेन्सी के महानिदेशक ले. जनरल डी एस राणा को उनके पद से हटाकर अंडमान निकोबार में तैनात किये जाने की बात कही गयी है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान समर्थित इन सोशल मीडिया खातों का यह दावा झूठा तथा भ्रमित करने वाला है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा को अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ के प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत किया गया है।
वह रक्षा खुफिया एजेन्सी के पहले प्रमुख हैं जिन्हें कमांडर-इन-चीफ के पद पर पदोन्नत किया गया है। अंडमान और निकोबार कमान पहली त्रि-सेवा कमान है जो हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अत्यधिक रणनीतिक महत्व रखती है।

 Full View

Tags:    

Similar News