सीके खन्ना ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया को विश्वकप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-05 19:46 GMT
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया को विश्वकप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
सीके खन्ना ने टीम इंडिया को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि विराट के शानदार नेतृत्व में भारतीय टीम इस विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और अपने हाथों में कप लेकर स्वदेश लौटेगी।”
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष ने टीम के सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और विश्वकप में 1983 और 2011 का इतिहास दोहरा कर देश का गौरव बढ़ाएं। भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना अभियान शुरु किया है।