पाक की गोलीबारी में घायल नागरिक की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हुए एक नागरिक की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 16:21 GMT
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हुए एक नागरिक की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घायल नागरिक(60) की पहचान कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में कछादिया बाग बेला गांव के मोहम्मद याकूब मीर के रूप में हुई, जिसने गुरुवार सुबह श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा, "पाकिस्तान में पिछले शुक्रवार को करनाह सेक्टर में गोलीबारी की थी, जिसमें मृतक घायल हो गया था। इसी गोलीबारी में घायल एक और शख्स की मौत पिछले सप्ताह ही हो गई थी।"
इस साल अब तक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 2,720 से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, इस दौरान 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।