जम्मू कश्मीर में नागरिक अधिकार बहाल हो :जद (यू)

भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जनता दल (यू) ने जम्मू कश्मीर में नागरिक अधिकारों को बहाल करने , इंटरनेट सेवा शुरु करने तथा विपक्ष के नेताओं को रिहा करने की मांग की;

Update: 2019-10-30 17:54 GMT

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जनता दल (यू) ने जम्मू कश्मीर में नागरिक अधिकारों को बहाल करने , इंटरनेट सेवा शुरु करने तथा विपक्ष के नेताओं को रिहा करने की मांग की है।

पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी और वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल की जानी चाहिये ।

वर्मा ने कहा कि यूरोपीय यूनियन के सांसदों को जम्मू कश्मीर के दौरे कराने का सरकार का फैसला विरोधाभासी है। सरकार एक ओर देश के सांसदों को वहां जाने की अनुमति नहीं देती है दूसरी ओर यूरोपीय यूनियन के नेताओं को वहां ले जाया जाता है । उन्होंने कहा कि सरकार का निर्णय जम्मू कश्मीर के मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण नहीं करने का रहा है ।

उन्होंने सवाल किया कि निजी स्तर पर ये सांसद आये उनका चयन कैसे किया गया और क्या इसके लिए यह उपयुक्त समय था ।

Full View

Tags:    

Similar News