सेल के 3 इकाईयों के निजीकरण के खिलाफ सीटू ने किया प्रदर्शन

हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू) द्वारा मंगलवार को सेल के लिए इकाईयों के निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन;

Update: 2019-07-18 16:41 GMT

दल्लीराजहरा। हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू) द्वारा मंगलवार को सेल के लिए इकाईयों के निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के उपरांत यूनियन की ओर से दल्लीराजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक तपन सूत्रधार को मांग पत्र सौंपा। यूनियन ने सेल एवं आरआईएनएल कर्मियों के वेतन समझौता वार्ता शीघ्र आरंभ करने तथा सेल की तीन महत्वपूर्ण इकाईयों निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।

सीटू यूनियन द्वारा 16 जुलाई को सैकड़ों कर्मियों के साथ माईन्स आफिस के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया।

इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मियों ने वेतन समझौता में सेल प्रबंधन द्वारा विलंब किए जाने एवं सेल की तीन इकाईयों के निजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई।

यूनियन अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिमैया, सचिव प्रकाश क्षत्रिय एवं विनोद मिश्रा ने सेलम स्टील प्लांट, विश्वैस्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट भद्रावती व एलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।

कर्मचारियों के वेतन समझौता में बाधक बनी अफोर्डेबिलिटी क्लॉज हटाकर वेतन समझौता किए जाने घाटे का बहाना बनाकर बंद की गई ईएल, एफएल, इन कैश मेंट, डीआर स्कीम आदि को शुरू करने तथा इन्सेंटिक स्कीम रिवाइज, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन प्रस्ताव रद्द, ठेका कर्मियों की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष किए जाने आदि के मांगों पर प्रबंधन द्वारा अपनाएं जा रहे रवैये के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

Full View

Tags:    

Similar News