सीआईएसएफ ने दिल्ली आईजीआई हवाईअड्डे पर 15 कारतूस बरामद किये
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) से 15 कारतूस बरामद किये;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-15 12:17 GMT
नयी दिल्ली । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) से 15 कारतूस बरामद किये हैं।
सीआईएसएफ के ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने सुरक्षा जांच के दौरान वरुण कुमार गुप्ता नामक यात्री के बैग में .32 कैलीबर की 15 कारतूसें देखीं। वरुण एयर विस्तारा के विमान से गुवाहाटी जाने वाला था। पूछताछ के दौरान उसने इन कारतूसों को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाये।
सीआईएसएफ की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बाद में वरुण को हिरासत में लेकर आईजीआई हवाईअड्डा थाना ले जाया गया और उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने उसपर शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।