सीआईएसएफ के जवान ने कैश से भरा बैग यात्री को लौटाया
गोवा के डाम्बोलिम हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने 4.85 लाख रुपये से भरा बैग एक यात्री को लौटा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-05 16:49 GMT
पणजी। गोवा के डाम्बोलिम हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने 4.85 लाख रुपये से भरा बैग एक यात्री को लौटा दिया। यात्री यह बैग मुम्बई से आने के बाद यहां भूल गया था। सीआईएसएफ ने एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी।
सीआईएसएफ के मुताबिक उसके सब-इंस्पेक्टर दयानंद ने शुक्रवार दोपहर को पहले उस बैग को देखा, जो यात्री इंडिगो एयरलाइन से गोवा आने के बाद हवाई अड्डे पर ही भूल गया था।
उसने तुरंत बम निरोधी दस्ते को सूचित किया। बैग की जांच की गई तो पता चला कि वह नोटों से भरा है। इसस के बाद सीसीटीवी की मदद से बैग के मालिक का पता लगाया गया और फिर उससे सम्पर्क करते हुए उसे बैग सौंप दिया गया।