सीआईडी ने पूर्व अाईपीएस अधिकारी घोष के अावास पर छापे मारे 

पश्चिम बंगाल पुलिस की अपराध जांच विभागके अधिकारियों ने आज अधिकारी भारती घोष के अावासों पर छापे मारे और कदाचार एवं जबरन वसूली के आराेपी के थाना अधिकारी प्रदीप रथ से पूछताछ की जा रही पूछताछ की जा रही;

Update: 2018-02-02 17:24 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल पुलिस की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने आज पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी भारती घोष के अावासों पर छापे मारे और कदाचार एवं जबरन वसूली के आराेपी के थाना अधिकारी प्रदीप रथ से पूछताछ की जा रही है।

कोलकाता और राज्य के कई जिलों में सीआईडी अधिकारियों के दल गये और उन घरों पर छापा मारा जहां घोष अक्सर जाया करती थीं या वहां वहां ठहरती थी। सीआईडी अधिकारियों ने पश्चिम मेदिनीपुर में बेल्दा थाना प्रभारी प्रदीप रथ से पूछताछ कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि रथ और घोष की एक-दूसरे से अच्छी जान-पहचान थी।

शिकायतकर्ता चंदन माझी की शिकायत के बाद अदालत के आदेश पर ये छापेमारी की गयी थी। शिकायतकर्ता ने पिछले साल अंत में अपनी शिकायत में कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी उससे जबरन वसूली करते हैं।

 घोष ने दिसंबर, 2017 के अंतिम सप्ताह में राज्य सशस्त्र पुलिस की तीसरी बलाटियन में तबादला करने के 
बाद इस्तीफा दे दिया था। 

सूत्रों ने बताया कि सीआईडी अधिकारी दक्षिण कोलकाता में घोष के घर नेताजी नगर में सादे कपड़ों में छापा मारने पहुंचे और वहां से कुछ दस्तावेजों को जब्त किया। 

Tags:    

Similar News