रेल परिचालन की सावधानियों पर मंथन
रायपुर रेल मंडल हमेशा से ही यात्री सुरक्षा को सर्वोपरी मानती रही है।;
रायपुर। रायपुर रेल मंडल हमेशा से ही यात्री सुरक्षा को सर्वोपरी मानती रही है। इसके मद्देनजर प्राय: प्रति माह मंडल के विभिन्न खंडो पर स्थित स्टेशनों, वर्कशॉपों पर संरक्षा संगोष्ठी आयोजित कर रेल परिचालन से सीधे जुड़े विभाग के कर्मचारियों के मध्य संवादहीनता दूर करने के लिये व उनके समक्ष आने वाले कठिनाईयों के विषय में चर्चा कर संगोष्ठी, तत्संबंधित काउन्सीलिंग करती आई है।
इसी कड़ी में 22 मार्च को मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा इस सेमिनार में रायपुर रेल मंडल के जेके पात्रा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, विकास कश्यप, क्षेत्रीय प्रबंधक, भिलाई एवं निलेश कुमार, सहायक मंडल अभियंता, भिलाई के अलावा संरक्षा सलाहकार के रुप में त्रिनाथ मोहंती, संरक्षा सलाहकार, विद्युत, एमए हैदरी, संरक्षा सलाहकार, यांत्रिक, संजीत कुमार, संरक्षा सलाहकार, इंजीनियरिंग एवं पीके साहू, संरक्षा सलाहकार, परिचालन के साथ साथ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी को मिलाकर कुल 103 लोग उपस्थित हुए।
इस संगोष्ठी मे गर्मी में ट्रैक का पेट्रोलिंग एवं इससे संबंधित सावधानियां, लंबी वेल्डेट रेलों का डिस्ट्रेसिंग, लंबी बेल्डींग रेलों में क्या करना है और क्या नहीं करना है, 90 यूटीएस रेलों का प्रबंधन, ट्रैक मशीन, इंजीनियरिंग ब्लॉक के दौरान परिचालन कर्मचारी का कर्तव्य एवं गेटकीपर का ड्यूटी की जानकारी एवं विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। उन्होने अपनें अपने अनुभव के साथ विचार रखे तथा अन्य विभागों के विचार सुने।