इस वजह से रिटायर नहीं होना चाहते हैं क्रिस्टोफर लॉयड ...

अभिनेता क्रिस्टोफर लॉयड को फिल्मों में काम करना बहुत पसंद है। आने वाले समय में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सीनियर मोमेंट' में दिखाई देने वाले इस अभिनेता का कहना है कि वह आगे भी काम करते रहना चाहते हैं;

Update: 2021-03-23 16:56 GMT

लॉस एंजेलिस।  अभिनेता क्रिस्टोफर लॉयड को फिल्मों में काम करना बहुत पसंद है। आने वाले समय में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सीनियर मोमेंट' में दिखाई देने वाले इस अभिनेता का कहना है कि वह आगे भी काम करते रहना चाहते हैं।

कॉन्टैक्टम्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "मुझे काम करते रहने से कोई दिक्कत नहीं है। चाहे लीड हो या कैमियो या सपोर्टिग रोल मुझे हर किरदार पसंद है। मैं अपने लिए किसी आदर्श किरदार के आने तक का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे जो मिलेगा मैं वही करूंगा।"

द गार्डियन को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा कि एक्टिंग खुद को बयां करने में मेरी मदद करती है।

क्रिस्टोफर आगे कहते हैं, "मुझे खुद को बयां करना होता है और मैंने धीरे-धीरे जाना कि किसी किरदार में अभिनय करने के माध्यम से मैं खुद को लोगों के साथ जोड़ पाता हूं इसलिए मैं इस काम के साथ जुड़ा हुआ हूं।"

82 साल के इस अभिनेता को स्क्रीन पर अपने उम्र के किरदारों को निभाना अच्छा भी लगता है।

वह कहते हैं, "मैं अपने उम्र के किरदारों को निभाना पसंद करता हूं। मेरे ख्याल से कम उम्र वाले किरदारों की ही तरह ये भी काफी दिलचस्प होते हैं।"

Tags:    

Similar News