क्रिश्चियन मिशेल को मिला काउसंलर पहुंच
ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को काउंसलर पहुंच दी गई है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-11 19:04 GMT
नई दिल्ली। ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को काउंसलर पहुंच दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। वह 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिया है और अब प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि उसे काउंसलर पहुंच दी गई है।"
कुमार ने कहा, "ब्रिटिश उच्चायोग से पिछले महीने हमें मिले अनुरोध के आधार पर उच्चायोग के सचिव स्तर के दूसरे अधिकारी ने क्रिश्चियन मिशेल से मुलाकात की है।"
मिशेल को दिसंबर 2018 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।