क्राइस्टचर्च हमला घृणित आतंकवादी वारदात : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में नमाजियों पर हुए हमलों को एक घृणित आतंकवादी वारदात बताया;

Update: 2019-03-15 23:00 GMT

 नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में नमाजियों पर हुए हमलों को एक घृणित आतंकवादी वारदात बताया। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए राहुल ने कहा कि आतंकी हमले की स्पष्ट शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए।

राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "दुनिया करुणा और एक-दूसरे को समझने की जरूरत के साथ एक है। कोई उन्माद और नफरत से भरा चरमपंथ नहीं। पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

इन दोनों हमलों में 49 लोग मारे गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News