क्रिसी टाइगन ने मां बनने के अपने अनुभव का किया खुलासा
अमेरिकी मॉडल क्रिसी टाइगन ने अपने मां बनने के अनुभव का खुलासा किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-24 12:34 GMT
लॉस एंजेलिस । अमेरिकी मॉडल क्रिसी टाइगन ने अपने मां बनने के अनुभव का खुलासा किया, जो उनके लिए आसान नहीं रहा। क्रिसी को इस दौरान बहुत यातनाएं झेलनी पड़ीं। टाइगन ने ट्विटर पर अपने इस पूरे अनुभव को साझा किया।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसी ने अपनी बेटी लूना को जन्म देने के बाद अवसाद से अपने जूझने के दौर को भी याद किया।
उन्होंने कहा, "लूना को जन्म देने के तीन महीने बाद ऐसा हुआ। कुछ महीनों तक बेहद बैचेनी रही और जिंदगी एक सी लगने लगी थी। आपने लोगों की ऐसी भयावह कहानियां सुनी होंगी, जहां लोग अपने बच्चे को अपना मानने से कतराते हैं या उन्हें चोट पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। मैं खुद से भले नफरत कर लूं, अपने बच्चे से नहीं कर सकती।"