क्रिस हेम्सवर्थ मार्च में भारत आएंगे
लीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ अपनी आगामी फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के प्रचार के सिलसिले में मार्च में भारत आ रहे;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-24 17:36 GMT
मुंबई। हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ अपनी आगामी फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के प्रचार के सिलसिले में मार्च में भारत आ रहे हैं। वह निदेशक सैम हारग्रेव के साथ 16 मार्च को मुंबई आएंगे।
'एक्सट्रैक्शन' का नाम पहले 'ढाका' रखा गया था। फिल्म में भारतीय कलाकार रणदीप हुड्डा और पंकज त्रिपाठी भी हैं। हेम्सवर्थ ने नेटफ्लिक्स की फिल्म की शूटिंग 2018 में भारत में की थी।
फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होगी।