क्रिस हेम्सवर्थ ने बिना डरे की रोलर कोस्टर की सवारी

अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने चीन में अपनी फिल्म 'अवेंजर्स : एंड गेम' के प्रमोशन के दौरान शंघाई के डिज्नीलैंड में रोलर कोस्टर की सवारी के लिए कुछ वक्त निकाला;

Update: 2019-04-19 13:51 GMT

शंघाई। अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने चीन में अपनी फिल्म 'अवेंजर्स : एंड गेम' के प्रमोशन के दौरान शंघाई के डिज्नीलैंड में रोलर कोस्टर की सवारी के लिए कुछ वक्त निकाला।

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 35 वर्षीय आस्ट्रेलियाई अभिनेता हेम्सवर्थ ने डिज्नीलैंड में रोलर कोस्टर की यह सवारी बुधवार को की और कहा कि "राइड के दौरान उन्हें बिल्कुल भी डर नहीं लगा।"

उन्होंने राइड खत्म करने के बाद कैमरे के सामने कहा, "मैं बिल्कुल भी नहीं डरा।"

उनके साथ इस दौरान फिल्म के निर्देशक एंथनी और जोसफ रूसो भी थे। स्टार ने राइड के दौरान की वीडियो भी उल्लासित होकर साझा की, जिसमें वे उस दौरान चीखते नजर आ रहे थे। 

Disneyland Shanghai for @avengers. Squeezed in a little rollercoastering 😜🤪😝#notafraid @Russo_Brothers @Marvel pic.twitter.com/LdmWfzMMra

— Chris Hemsworth (@chrishemsworth) April 17, 2019


 

फिल्म के मोर्चे पर वह जल्द ही 'अवेंजर्स : एंड गेम' में नजर आएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News