क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने घर में लगाए सोलर पैनल

अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने ऑस्ट्रेलिया में दो करोड़ डॉलर के अपने घर बिरोन बे की छत पर सैकड़ों सोलर पैनल लगवाए हैं।;

Update: 2019-10-10 16:12 GMT

केनबरा । अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने ऑस्ट्रेलिया में दो करोड़ डॉलर के अपने घर बिरोन बे की छत पर सैकड़ों सोलर पैनल लगवाए हैं। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, हेम्सवर्थ और उनकी पत्नी एल्सा पैटेकी अपने तीन बच्चों के साथ नवंबर से यहां रहने लगेंगे।

तीन साल से चल रहा उनके घर का निर्माण कार्य अब पूरा होने वाला है, तो लग रहा है कि क्रिस और एल्सा जितना संभव हो उतना सौर ऊर्जा पर निर्भर होना चाहते हैं।

छत आयताकार सोलर पैनलों से लगभग पूरी तरह ढक गई है। ये सोलर पैनल गर्मी के महीनों में बहुत सारी बिजली देंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, घर में छत पर एक इनफिनिटी पूल, जिम, स्टीम रूम, एक और बड़ा पूल, छह बेडरूम, मीडिया रूम, गेम्स रूम और एक स्पा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News