चित्रांगदा ने डलास के कोरियोग्राफर्सकी तारीफ की

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अभी कुछ ही दिनों पहले टेक्सास में एक फैशन समारोह में कोरियोग्राफर्स इरम खान और सुदेश नायर के प्रदर्शन को देखने के बाद उनसे काफी प्रभावित हुईं;

Update: 2019-11-26 13:30 GMT

ऑस्टिन। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अभी कुछ ही दिनों पहले टेक्सास में एक फैशन समारोह में कोरियोग्राफर्स इरम खान और सुदेश नायर के प्रदर्शन को देखने के बाद उनसे काफी प्रभावित हुईं। इन कोरियोग्राफर्स ने फिल्म 'गब्बर इज बैक' से चित्रांगदा पर फिल्माए गए गाने 'आओ राजा' पर डांस कर उनके मन को मोह लिया।

अभिनेत्री ने उनकी सराहना करते हुए कहा, "बेहतरीन उर्जा! और मैंने पहले कभी इस तरह का शानदार प्रदर्शन नहीं देखा है। आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

इरम खान और सुदेश नायर स्टेज स्क्यूअर एंटरटेनमेंट के किएटिव डायरेक्टर्स हैं। यह डलास में स्थित एक बॉलीवुड डांस कंपनी है।

Full View

Tags:    

Similar News