चित्रकूट : दिन के पहले मतदाता को चुनाव आयोग ने दिया प्रमाण पत्र
देश में 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चित्रकूट के मानिकपुर मतदान केंद्र पर आज सुबह मतदान करने आए पहले मतदाता उमा शंकर को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-21 11:43 GMT
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) । प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चित्रकूट के मानिकपुर मतदान केंद्र पर आज सुबह मतदान करने आए पहले मतदाता उमा शंकर को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया। शंकर ने कहा कि चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र लेकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि अभियान का फोकस मुख्य रूप से जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्धेद 370 को खत्म किए जाने पर है लेकिन उन्होंने अपना वोट ग्रामीण विकास और क्षेत्र में जल संकट के मुद्दों पर दिया।