चित्रकूट विधानसभा: 8वें दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस आगे

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्चेदी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शंकरदयाल त्रिपाठी से सोलह हजार से अधिक मतों से आगे हो गए हैं।;

Update: 2017-11-12 12:25 GMT

सतना।  मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्चेदी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शंकरदयाल त्रिपाठी से सोलह हजार से अधिक मतों से आगे हो गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आठवें दौर में कांग्रेस ने दो हजार दो सौ से अधिक मतों से बढत हासिल की। इस तरह आठ दौर में कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 16 हजार नौ सौ 83 मतों से निर्णायक बढत ले चुके हैं। मतगणना के लिए कुल 19 दौर की गणना होगी।

इसके पहले दूसरे दौर की मतों की गिनती के दौरान कथित तकनीकी खामी के बावजूद मतों की गिनती शुरू करने पर कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गयी।जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में चित्रकूट में कांग्रेस के प्रेम सिंह विजयी हुए थे।उनके निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।
कांग्रेस इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है।उत्तरप्रदेश से सटा चित्रकूट कांग्रेस का अजेय गढ माना जाता है और राज्य मेंसत्तारूढ दल भाजपा ने यह सीट छीनने के लिए पूरी ताकत लगायी थी।
 

Tags:    

Similar News