चिरंजीवी के बेटे राम चरण को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले चिरंजीवी के पुत्र राम चरण कोरोना से संक्रमित हो गये हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-29 15:27 GMT
हैदराबाद। फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले चिरंजीवी के पुत्र राम चरण कोरोना से संक्रमित हो गये हैं।
राम चरण भी टॉलीवुड के जानेमाने अभीनेता और फिल्म निर्माता हैं।अभिनेता ने मंगलवार सुबह ट्वीट करके यह जानकारी दी।
Request all that have been around me in the past couple of days to get tested.
More updates on my recovery soon. pic.twitter.com/lkZ86Z8lTF
पैंतीस वर्षीय अभिनेता में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं। उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आये सभी लोगों को कोरोना जांच कराने तथा सुरक्षित रहने की भी सलाह दी है।