चीनी राष्ट्रपति ने किया शानशी दौरा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में उत्तरी चीन के शानशी प्रांत का दौरा किया;

Update: 2020-05-14 00:27 GMT

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में उत्तरी चीन के शानशी प्रांत का दौरा किया, जहां उन्होंने पार्टी की 19वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सिद्धांत का कार्यान्वन कर नयी विकास विचारधारा के मुताबिक महामारी की रोकथाम करने के साथ-साथ खुशहाल समाज के निर्माण के लिए पूरी कोशिश करनी की बात कही।

शी चिनफिंग ने 11 और 12 मई को शानशी प्रांत के ताथूंग, ताइयुवान आदि के कृषि उद्योगों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा सांस्कृतिक अवशेषों का दौरा किया और वहां के सामाजिक और आर्थिक विकास तथा गरीबी उन्मूलन का जायजा लिया। दौरे के दौरान शी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी जनता की सेवा और जनता को कल्याण पहुंचाने को अपनी राजनीतिक उपलब्धि समझती है। जनता को लाभ पहुंचाने वाले कामों को हमारे कार्यों में प्राथमिकता दी जानी चाहिये।

ताथूंग के युनकांग गुफाओं का दौरा करते हुए राष्ट्रपति शी ने कहा कि सांस्कृतिक अवशेषों का अच्छी तरह संरक्षण करने से घरेलू और वैश्विक दोनों अर्थ मौजूद हैं। संरक्षण करने के आधार पर ही पर्यटन का विकास किया जाना चाहिये। ताइयुवान शहर के स्टेनलेस स्टील कंपनी का दौरा करते समय शी ने कहा कि उच्च और नव तकनीकों के इस्तेमाल से उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल की जाएंगी।

शी ने कहा कि महामारी की रोकथाम के साथ-साथ कारोबारों में उत्पादन की बहाली में कठिनाइयों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिये। हमें ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक नींव को मजबूत करना और अनाज उत्पादन की गारंटी करनी चाहिये। हमें जनता केंद्रित विकास विचारधारा पर डटे रहते हुए रोजगार, आजीविका और सार्वजनिक स्वास्थ्य के संदर्भ में समस्याओं का समाधान करना चाहिये।

Full View

Tags:    

Similar News