चीनी राष्ट्रपति की मकाओ प्रमुख से भेंट

 चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को मकाओ में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख त्स्वे शी आन से भेंट की;

Update: 2019-12-18 23:01 GMT

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को मकाओ में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख त्स्वे शी आन से भेंट की। मुलाकात के दौरान शी ने त्स्वे शी आन से कहा, "आप मकाओ के प्रमुख की हैसियत से मकाओ के लिए मेहनत से दस साल काम कर चुके हैं। आप के नेतृत्व में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र ने 'एक देश दो व्यवस्था' के सिद्धांत का पालन कर संविधान और बुनियादी कानून के मुताबिक उल्लेखनीय विकास और प्रगतियां हासिल की हैं। केंद्र सरकार ने आप के कार्यों की प्रशंसा की है। आशा है कि आप मकाओ की नव निर्वाचित सरकार और प्रमुख का समर्थन करेंगे और मकाओ में एक देश दो व्यवस्था सिद्धांत का कार्यान्वयन करने में योगदान देंगे।"

त्स्वे शी आन ने मकाओ सरकार और नागरिकों की ओर से राष्ट्रपति शी का स्वागत किया और कहा कि केंद्र सरकार के समर्थन में मकाओ ने आर्थिक विकास के लिए सकारात्मक कोशिश की है और वे खुद भी नई मकाओ सरकार का समर्थन करेंगे और मकाओ व देश के विकास के लिए योगदान पेश करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News