चीनी प्रधानमंत्री ली ने कोरोना की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की राय सुनी

30 जनवरी को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने चीनी बीमारी नियंत्रण और रोकथाम केंद्र जाकर महामारी से निपटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान की स्थिति का निरीक्षण किया;

Update: 2020-01-31 23:57 GMT

बीजिंग। 30 जनवरी को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने चीनी बीमारी नियंत्रण और रोकथाम केंद्र जाकर महामारी से निपटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान की स्थिति का निरीक्षण किया और विशेषज्ञों व चिकित्सकों की राय सुनी। ली खछ्यांग ने बताया, "हम जनता की जान की सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं। बीमारी नियंत्रण और रोकथाम संस्थाओं को यथाशीघ्र ही वायरस के स्रोत और फैलाव से पैथोलॉजी का पता लगाकर जल्दी से टीका का अनुसंधान करना, इलाज योजना सुधारने के लिए तकनीकी समर्थन प्रदान करना और शंकाओं का समाधान कर लोगों की आत्म सुरक्षा की जागरूकता और क्षमता उन्नत करनी चाहिए।"

ली खछ्यांग ने खास तौर पर बल दिया कि महामारी की रोकथाम में विजय पाने के लिए नाजुक बात है कि चिकित्सा बचाव का परिणाम सुधारना और मृत्यु दर घटाना है। टीका और प्रभावी दवाइयां महामारी दूर करने का सब से प्रभावी तरीका है।

उन्होंने कहा, "हमें राष्ट्रीय समायोजन मजबूत कर विभिन्न क्षेत्रों और पक्षों के विशेषज्ञ एकत्र कर अनुसंधान करना चाहिए, ताकि जल्दी से संक्रमण की पुष्टि का सटीक एजेंट, टीका और प्रभावी दवा का विकास किया जाए। हमें सफल बचाव के अनुभवों का सार कर निरंतर इलाज योजना सुधारकर गंभीर स्थिति में पड़े मरीजों को बचाने की पूरी कोशिश करनी और वैज्ञानिक हथियार से महामारी को पराजित करना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News