चीनी कंपनी करेगी देश में 5जी का ट्रायल, संघ के संगठन ने किया विरोध
देश में 5जी ट्रायल के लिए चीन की कंपनी हुआवे को चुने जाने पर संघ के आर्थिक मामलों से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध जताया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-31 22:20 GMT
नई दिल्ली। देश में 5जी ट्रायल के लिए चीन की कंपनी हुआवे को चुने जाने पर संघ के आर्थिक मामलों से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध जताया है। संगठन के सह संयोजक अश्निनी महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस फैसले को देश की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए खतरा बताया है। स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि चीनी कंपनियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। चीन की कंपनियों पर गोपनीय जानकारियों के लिए अपने डिवाइसों में सेंध लगाने के आरोप लग चुके हैं। टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम से चीनी कंपनियों के जुड़ने से राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।