चीन: सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत

पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-02-10 16:03 GMT

हेफ्फी। पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। 

अंकिंग शहर के यातायात पुलिस के अनुसार पहली दुर्घटना अन्हुई प्रांत के दक्षिण पश्चिम इलाके को मध्य चीन के हुबी प्रांत काे जोड़ने वाले युएशी-वुहान एक्सप्रेसवे के अंकिंग खंड पर सुबह 05.12 बजे हुई। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और अन्य एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । 

दूसरी सड़क दुर्घटना हेफ़ेई के लुइजियांग काउंटी में एक राजमार्ग पर हुई जिसमें बस और कार के आपस में टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। 

इस इलाके में शनिवार को बर्फबारी और बारिश हुयी थी जिसके कारण सड़क पर वाहनों के फिसलने की आशंका बनी हुई थी। पुलिस दुर्घटनाओं की जांच कर रही है और एक्सप्रेसवे फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News