चीन ने थ्येनल्यान 2-नंबर 5 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

चीन ने 27 अप्रैल की रात 11 बजकर 54 मिनट पर सछ्वान प्रांत में स्थित शीछांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से थ्येनल्यान 2-नंबर 5 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया;

Update: 2025-04-28 23:20 GMT

बीजिंग। चीन ने 27 अप्रैल की रात 11 बजकर 54 मिनट पर सछ्वान प्रांत में स्थित शीछांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से थ्येनल्यान 2-नंबर 5 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

इस अभियान में लॉन्ग मार्च 3 बी वाहक रॉकेट का इस्तेमाल किया गया। प्रक्षेपण के बाद उपग्रह तयशुदा कक्षा में सही तरीके से स्थापित हो गया और मिशन को पूरी तरह सफल घोषित किया गया।

थ्येनल्यान 2-नंबर 5 उपग्रह चीन की दूसरी पीढ़ी के भू-समकालिक कक्षा डेटा रिले उपग्रहों में से एक है। इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष स्टेशनों, जैसे मानवयुक्त अंतरिक्ष यानों के लिए डेटा रिले और माप व नियंत्रण सेवाएं प्रदान करना है।

इसके अलावा, यह मध्यम और निम्न कक्षा में संचालित संसाधन उपग्रहों के लिए भी डेटा रिले और नियंत्रण सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराता है।

इसके साथ ही, यह उपग्रह विभिन्न अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण अभियानों के दौरान माप और नियंत्रण सहायता भी प्रदान करेगा।

गौरतलब है कि यह मिशन लॉन्ग मार्च श्रृंखला के प्रक्षेपण वाहनों की 572वीं उड़ान है।

Full View

Tags:    

Similar News