चीन की Shenzhou-12 स्पेसक्रॉफ्ट 3 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस के लिए रवाना
चीन ने गुरूवार को लॉग मार्च 2एफ रॉकेट के जरिए शेनझोउ 12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-17 09:53 GMT
बीजिंग। चीन ने गुरूवार को लॉग मार्च 2एफ रॉकेट के जरिए शेनझोउ 12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया।
इस प्रक्षेपण काे चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने प्रसारित किया। शेनझोउ 12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण तियानगोंग अंतरिक्ष स्टेशन से किया गया।
यान में तीन अंतरिक्ष यात्री सवार हैं। चीन के गांसु प्रांत के जिउक्वान अंतरिक्ष केंद्र से इस यान को प्रक्षेपित किया गया।