चीन राष्ट्रगान के अपमान पर आपराधिक कार्रवाई पर विचार कर रहा
चीन राष्ट्रगान का अपमान करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के लिए देश के आपराधिक कानून में संशोधन करने पर विचार कर रहा है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-31 15:13 GMT
बीजिंग। चीन राष्ट्रगान का अपमान करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के लिए देश के आपराधिक कानून में संशोधन करने पर विचार कर रहा है।
इसके मद्देनजर नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के द्विमासिक सत्र में संशोधन प्रस्ताव का मसौदा पेश किया गया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मसौदे के मुताबिक, देश के राष्ट्रगान का अपमान करने वालों को तीन साल तक की जेल हो सकती है।