उत्तर कोरिया को लेकर पेश किये गये अमेरिकी प्रस्ताव पर चीन ने लगाई रोक

 चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति में उत्तर कोरिया को लेकर पेश किये गये एक अमेरिकी प्रस्ताव को रोक दिया है;

Update: 2018-03-03 10:48 GMT

संयुक्त राष्ट्र।  चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति में उत्तर कोरिया को लेकर पेश किये गये एक अमेरिकी प्रस्ताव को रोक दिया है।

इस प्रस्ताव में उत्तर कोरिया पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले 33 जहाजों, 27 शिपिंग कंपनियों और ताइवान के एक व्यक्ति को सुरक्षा परिषद की काली सूची में डालने की मांग की गयी है।

अमेरिका ने सुरक्षा परिषद समिति के समक्ष एक सप्ताह पहले यह अनुरोध किया था। इसका उद्देश्य तेल खरीदने और कोयला बेचने के लिए जारी उत्तर कोरिया की अवैध समुद्री तस्करी गतिविधियों को बंद करना है।

अमेरिका ने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिये उसके खिलाफ सबसे बड़े एकतरफा प्रतिबंधों को लगाया है।

अमेरिकी प्रस्ताव को रोकने के लिये चीन ने कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया है। आम तौर पर ऐसी रोक तब लगाई जाती है जब सुरक्षा परिषद का कोई सदस्य प्रस्ताव के संबंध में अधिक विस्तृत जानकारी मांगे। इस प्रकार की रोक हटाई जा सकती है।
 

Tags:    

Similar News