चीन : कोरोना वायरस के 2048 नए कन्फर्म मामले सामने आए
चीन में कोरोनोवायरस संक्रमण के 2,048 नए कन्फर्म मामले सामने आए हैं और रविवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कॉर्प्स में 105 मौतें हुईं;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-17 11:16 GMT
बीजिंग । चीन में कोरोनोवायरस संक्रमण के 2,048 नए कन्फर्म मामले सामने आए हैं और रविवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कॉर्प्स में 105 मौतें हुईं।
चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत में 100, हेनान में तीन और गुआंगदोंग में दो की मौत हुई है।