बच्चों ने देश की एकता व अखंडता की ली प्रतिज्ञा
वनस्थली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा जीटा-1 में गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजन किया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-26 04:06 GMT
ग्रेटर नोएडा। वनस्थली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा जीटा-1 में गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस पूर्व आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य सना जैन ने अपने विद्यार्थियों को किस तरह से देश में अपना नाम ऊंचा रखें और किस तरह से अपने झंडे को सम्मान दें।
विद्यार्थियों ने असेंबली में कई तरह के आयोजन किए। आयोजन में सबसे पहले प्रतिज्ञा ली गई कि हमें देश में एकता तथा प्रेम से रहना चाहिए। हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए, उसी की राह पर सदैव चलना चाहिए।
सना जैन ने स्टूडेंट काउंसिल के साथ झंडा रोपण किया अंत में पूरा वातावरण जन गण मन से गूंज उठा ।