विभिन्न स्पर्धाओं में बच्चों ने दिखाया दम

रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल धनेली के बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता से एक बार फिर सबको आकर्षित किया....;

Update: 2017-05-25 12:39 GMT


रायपुर। रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल धनेली के बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता से एक बार फिर सबको आकर्षित किया। ड्राइंग, आर्ट, मेहंदी और क्राफ्ट कम्पटीशन का  शदाणी दरबार धाम माना में आयोजित हुई प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। अपने हुनर से बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। इसके साथ ही पेड़ों की कटाई रोकने, पर्यावरण बचाने, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की मार्मिक अपील बच्चो ने ड्राइंग के जरिए की। 

पूरे प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पूज्य महाराज धर्म गुरू युधिष्ठिर लाल ने बच्चों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने और रोजाना नया कुछ सिखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों में क्रिएटिविटी का होना बहुत जरूरी है। 

बच्चों में सृजनात्मकता जागृत करने समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। वही स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उर्मिला दिक्षित ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है। कम्पटीशन में 23 बच्चों ने फर्स्ट पोजीसन हासिल की जिन्हे धर्म गुरू युधिष्ठिर लाल महाराज ने प्रमाण-पत्र और पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षकगण, शदाणी दरबार के पदाधिकारी और भक्तगण मौजूद रहे। 
 

Tags:    

Similar News