लहरौद में कृष्ण जन्माष्टमी पर विविध आयोजन में बच्चों ने लिया हिस्सा

समीपस्थ  ग्राम लहरौद में कृष्ण जन्माष्टमी एवं इतवारी त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया;

Update: 2019-08-27 15:21 GMT

पिथौरा। समीपस्थ  ग्राम लहरौद में कृष्ण जन्माष्टमी एवं इतवारी त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर राधा कृष्ण की वेशभूषा में बालक बालिकाएं द्वारा सज  कर रैली निकाली गई।

रैली पश्चात बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल गुब्बारा फोड़ , जलेबी दौड़ ,जल भरो प्रतियोगिता , कुर्सी दौड़ , गुलेल से  निशाना लगाओ , बिल्लस , बिंदी लगाओ , मटका फोड़ दही लूट जैसे कार्यक्रम किए गए।

उक्त खेलों में कृतिका , नवीन, भावना योगेश, मनीष ,आर्यन, डिगेश्वरी प्रथम स्थान पर रहे एवं द्वितीय स्थान पर गीतिका , चूड़ामणि , देवनाथ परिणीता ,शुभम, वंशिका देवराज , कौशिक रहे मटका फोड़ में हरकेश विश्वकर्मा विजेता बने उसी तरह दही लूट प्रतियोगिता में कमलेश दीवान ग्रुप विजेता रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते साहित्यकार व पत्रकार संतोष गुप्ता ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का उद्देश्य है कि भगवान के चरित्र सत्य , दया , समाज के प्रति प्रेम , जीव का उद्धार सहित अत्याचारी विनाशकारी तत्वों का नाश करना है  आगे उन्होंने कहा कि कृष्ण की विविध लीला प्रत्येक को सच का राह दिखलाया है चाहे व बाल लीला के समय जीवो के हानिकारक कालिया नाग का मर्दन किया और यमुना के विषैले जल को जीवो के लिये उपयोगी बनाया।

समाज के विनाश कर रहे  कंस जैसे पापी का नाश कर जनता की भलाई की। सुदामा की निस्वार्थ मित्रता निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने  में टेक राम निषाद, अरुण देवता, भगवान सिंह ठाकुर, किशन दीवान, धरम सिंह ठाकुर, अमर नाथ ठाकुर,  रूप सिंह ठाकुर, गोवर्धन विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास, रमन दीवान, अश्वनी ठाकुर, भोजराम ध्रुव, दुर्गेश निषाद, दुकालू दीवान, गुणवती निषाद, कुसुम ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Full View

Tags:    

Similar News