नाले पर डली रेल पटरी को पार कर स्कूल जा रहे बच्चे

शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के गृहक्षेत्र रायसेन जिले के सांची के एक गांव में बच्चों के स्कूल जाने के लिए एक नाले के ऊपर रेल की पटरी डालकर बनाए जुगाड़ू पुल से सफर कर बच्चे रोज अपनी जान पर खेल रहे हैं;

Update: 2019-08-08 11:30 GMT

रायसेन । मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के गृहक्षेत्र रायसेन जिले के सांची के एक गांव में बच्चों के स्कूल जाने के लिए एक नाले के ऊपर रेल की पटरी डालकर बनाए जुगाड़ू पुल से सफर कर बच्चे रोज अपनी जान पर खेल रहे हैं।

राजधानी भोपाल से महज 50 किलोमीटर दूर सांची विकासखंड की इस ग्राम पंचायत गीदगढ़ में तीन गांवों के लोग रोज इस पुल से सफर तय करते हैं। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को भी अपने स्कूल जाने के लिए इसी पुल का उपयोग करना पड़ता है। बारिश में नाला पार करने की परेशानी को देखते हुए स्वयं ग्रामीणों ने ही इसी जुगाड़ पुल का निर्माण कर लिया।

स्कूली छात्रा सिमरन और निक्की ने बताया कि स्कूल जाने के लिए रोज इसी पुल को पार करना पड़ता है। ग्रामीणों का दावा है कि कई बार अपनी परेशानी प्रशासन तक पहुंचाने के बाद भी जब उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो उन्होंने स्वयं इस जुगाड़ पुल को बना डाला।

रायसेन एसडीएम एल के खरे ने बताया कि उनकी जानकारी में ये बात आने पर अब वे गांव में पुल बनवाने के प्रयास करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News