जे एस एकेडमी में क्रिसमस कार्निवाल पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
डेल्टा तीन स्थित जे एस एकेडमी स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। डेल्टा तीन स्थित जे एस एकेडमी स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया। क्रिसमस कार्निवाल का आगाज मां सरस्वती का स्मरण करते हुए किया गया। कक्षा नर्सरी से 8 तक के विद्यार्थियों ने शिरकत कर अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीता। उनकी रंगारंग प्रस्तुतियां इतनी बेजोड़ रहीं कि हर कोई उनकी तारीफ कर से खुद को रोक नहीं पाया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में मनोरंजन के साथ-साथ समाज के लिए संदेश भी शामिल था। पूरा माहौल क्रिसमसमय रहा। सांता क्लाज बने विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और हर किसी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सांता ने बच्चों को चॉकलेट बांटने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी किया। कॉर्निवाल के मद्देनजर विद्यालय प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया।
बच्चों ने क्रिसमस तथा नव वर्ष से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । कॉर्निवाल में भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया तथा उनसे विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां भी कराई गई जिसमें पेपर बैग डेकोरेशन, ड्राइंग, पेटिंग, टेलेंट हंट, डांस आदि गतिविधियां थी।
स्कूल के प्रबंध निर्देशक आर. के. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्योहार सभी के मन और हृदयों को पवित्रता के भाव से ओतप्रोत करता है और नयी ऊर्जा के माध्यम से हमें प्रेरित करता है कि अनेक कठिनाइयों का सामना करने पर भी हमें सन्मार्ग का त्याग नहीं करना चाहिए तथा दूसरों को भी पवित्रता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यथासंभव सहयोग करना चाहिए।
प्रधानाचार्या खुशबू शर्मा ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और क्रिसमस तथा नव वर्ष पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है एवं यह त्योहार खुशियां कैसे लाता है।