समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती

गर्मियों में बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने, अपना पाठ्यक्रम पूरा करने जैसी क्रियाओं से कुछ समय निकालने का अवसर मिलता

Update: 2018-05-23 14:52 GMT

ग्रेटर नोएडा। गर्मियों में बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने, अपना पाठ्यक्रम पूरा करने जैसी क्रियाओं से कुछ समय निकालने का अवसर मिलता है।

गर्मियों का अवकाश मस्ती करने के साथ-साथ कुछ जीवन कौशल सीखने का अवसर भी है। इसीलिए बच्चों के शैक्षिक, एथलेटिक और सांस्कृतिक विकास हेतु जे.पी.इन्टरनेशनल स्कूल ने 10 दिवसीय समर कैंप की शुरूआत की है। इस समर कैंप में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लगभग 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। पहला दिन छात्रों द्वारा गानों और नृत्य के साथ शुरू हुआ। 

इस समर कैंप में कराटे, शास्त्रीय नृत्य, पश्चिमी नृत्य, कहानी कहने, कम्यूनिकेशन, व्यक्तित्व विकास, शतरंज बैटमिंटन, पेंटिग, स्केटिंग, वाद्य यंत्र आदि गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा तैराकी की भी व्यवस्था की गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News