प्रभास के सबसे करीबियों में बचपन के दोस्त राजमौली

बाहुबली फ्रेंचाइजी की फिल्मों से अपार लोकप्रियता का आनंद ले रहे प्रभास के करीबी लोगों में उनके दोस्त शुमार हैं। असल में प्रभास का व्यक्तित्व पर्दे पर निभाए गए उनके किरदार बाहुबली से बहुत उलट है;

Update: 2017-05-30 18:00 GMT

मुंबई। बाहुबली फ्रेंचाइजी की फिल्मों से अपार लोकप्रियता का आनंद ले रहे अभिनेता प्रभास के करीबी लोगों में उनके बचपन के दोस्त शुमार हैं। असल में प्रभास का व्यक्तित्व पर्दे पर निभाए गए उनके किरदार बाहुबली से बहुत उलट है। वह असल जिंदगी में बहुत शर्मीले हैं। 

प्रभास के करीबी लोगों में निर्देशक राजामौली भी हैं, जो उन्हें कई वर्षो से जानते हैं। 

हाल ही में राजमौली ने कहा था, "प्रभास उनके अजीज दोस्त हैं और दोनों के बीच की ट्यूनिंग खासी जबरदस्त है।" 

राजामौली ने बताया, "हम फिल्म छत्रपति की मेकिंग के दौरान पहली बार मिले थे और उसके बाद हमारी दोस्ती प्रगाढ़ हो गई। हम दोनों ही एक साथ खासा समय बिताते हैं। मेरा दोस्त बनने के लिए प्रभास का धन्यवाद।"

प्रभास की आगामी फिल्म 'साहो' के निर्माता उनके बचपने के दोस्त हैं।

Tags:    

Similar News