ड्रम के पानी में डुबने से बालक की मृत्यु
गुजरात के सूरत शहर में खटोदरा क्षेत्र के एक घर में खेलते-खेलते ड्रम के पानी में डूब जाने से दो साल के एक बच्चे की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 17:26 GMT
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में खटोदरा क्षेत्र के एक घर में खेलते-खेलते ड्रम के पानी में डूब जाने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज कहा कि भटार इलाके के आजाद नगर स्थित एक मकान में शनिवार रात दो साल का यूनुस खेलते-खेलते गायब हो गया।
घर के लोगों के ढूंढने पर वह बाथरूम में रखे ड्रम के पानी में डूबा मिला। अचेत अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।