शहीद जवान विकास गुरुंग को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेना के शहीद जवान विकास गुरुंग के गुमानीवाला, ऋषिकेश स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2018-06-18 17:22 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेना के शहीद जवान विकास गुरुंग के गुमानीवाला, ऋषिकेश स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। राज्य सरकार शहीद के परिवारजनों की हर संभव मदद करेगी। 

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में 2/1 गोरखा राइफल के 21 वर्षीय जवान विकास गुरुंग शहीद हो गए थे। 

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं विधायक गणेश जोशी ने भी शहीद सैनिक के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

Full View

Tags:    

Similar News