मुख्य सचिव आज ग्वालियर आएंगे
राज्य शासन के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह 23 अगस्त से ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्य सचिव इस दिन सायंकाल लगभग 5.30 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर पहुँचेंगे;
ग्वालियर। राज्य शासन के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह 23 अगस्त से ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्य सचिव इस दिन सायंकाल लगभग 5.30 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर पहुँचेंगे।
उनके साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सर्वश्री अरूण पाण्डेय, हरिरंजन राव, पी नरहरि व रजनीश श्रीवास्तव भी ग्वालियर आ रहे हैं। ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे।
साथ ही 24 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे से ग्वालियर संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। मुख्य सचिव 25 अगस्त को प्रात:काल मुरैना आयेंगे और वहाँ पर प्रात: 9.30 बजे से चंबल संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। मुरैना प्रवास के दौरान मुख्य सचिव राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण भी करेंगे। श्री सिंह सायंकाल वापस ग्वालियर लौटेंगे और हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।